Saturday, 1 August 2015

Interview Question

किसी भी इंटरव्‍यू में जाने से पहले निम्‍नलिखित बातों का ध्‍यान रखें:
(1) कंपनी के प्रोफाइल और बैकग्राउंड के बारे में रिसर्च करें. कंपनी की भविष्‍य
 की योजना और लक्ष्‍यों के बारे में पता लगाएं. जो आपका इंटरव्‍यू लेने वाला है
उसका नाम और जॉब पोजिशन के बारे में जानकारी ले लें. ऑफिस के माहौल
के बारे में जानने के लिए उसके कर्मचारियों से बातचीत करें. कंपनी के बारे में
जितनी ज्‍यादा जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं जरूर करें.
(2) उन सवालों के बारे में सोच लें जो इंटरव्‍यू के दौरान आप भी पूछना चाहेंगे.
इंटरव्‍यू के दौरान आपकी सक्रियता काफी फायदेमंद साबित होगी. उदाहरण के
लिए आप पूछ सकते हैं कि भविष्‍य में कंपनी की क्‍या योजनाएं हैं? 
(3) जिस कंपनी में आप इंटरव्‍यू देने जा रहे हैं अगर वहां पर आपका कोई दोस्‍त
पहले से काम करता है तो उससे जरूर बात करें और पता लगाएं कि इंटरव्‍यू में
किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं.
(4) कुछ सवालों के जवाब पहले से तैयार कर लें. जैसे कि आपसे पूछा जा
 सकता है कि "आप ये जॉब क्‍यों करना चाहते हैं?", ''आपने अपनी कंपनी क्‍यों
बदलना चाहते हैं?'', ''आपकी सबसे बड़ी कमजोरी क्‍या है?''. इसके अलावा अगर
आपको किसी सवाल का जवाब नहीं आता हो तो उसे कबूलने में कोई हर्ज नहीं है.
 आप बेहद विनम्रता से मना कर सकते हैं कि आपके इस सवाल का जवाब नहीं
आता है.
(5) इंटरव्‍यू के दौरान आपके कपड़ों और लुक का भी असर पड़ता है. वैसे तो
आपको जॉब नेचर के हिसाब से कपड़े पहनने चाहिए, लेकिन फॉर्मल कपड़े
पहनना ठीक रहता है. साथ ही इस बात का भी ध्‍यान रखें कि आपके कपड़े
साफ-सुथरे और अच्‍छी तरह से प्रेस होने चाहिए.
(6) इंटरव्‍यू पैनल में मौजूद सभी लोगों को ग्रीट करना न भूलें. प्‍लीज और थैंक
 यू जैसे शब्‍दों का इस्‍तेमाल करें.
(7) इंटरव्‍यू के दौरान अपने फोन को स्विच ऑफ करना न भूलें.
(8) इंटरव्‍यू देते समय ईमानदार रहना बहुत जरूरी है. अपने व्‍यक्तित्‍व या
अपने काम के बारे में पूरी ईमानदारी से जवाब दें. ऐसी कोई बात न बोले
 जिसका सच्‍चाई से कोई लेना-देना न हो.
(9) अपनी बातों को घुमा-फिराकर लंबे-लंबे वाक्‍यों में कहने के बजाए सीधे,
 स्‍पष्‍ट और छोटे वाक्‍यों में कहें.
(10) आपकी बॉडी लैंग्‍वेज और बातों से आत्‍मविश्‍वास झलकना चाहिए.
......................................................................................................

No comments :

Post a Comment